घटिया बीज कीटनाशक बेचने वाले बख्से नहीं जाएगें - जिला कृषि अधिकारी

गोण्डा। काफी दिनों से शिकायत मिल रही है कि गोण्डा जिले में अमानक और घटिया किस्म के खाद बीज पेस्टीसाइड की बिक्री की जा रही है। घटिया बीज एवं कीटनाशक से एक ओर जहां उपज प्रभावित होती है वहीं किसान का श्रम समय और धन सब जाया जाता है। कृषि विकास अधिकारी गोण्डा जेपी यादव ने कहा कि ऐसे दुकानदार जो अमानक खाद बीज कीटनाशक बेच रहे है वह किसी कीमत पर बख्सें नहीं जाएगें। जेपी यादव ने जिले के कई दुकानों पर ताबड़तोड़ छापा मारकर वितरण का जायजा लिया उन्होंने बताया कि कर्नलगंज व हलधरमऊ ब्लॉक की १२ दुकानों पर छापेमारी की गई। बीज के १६ व कीटनाशक के १० नमूने लिये गये है। इन्हें जांच के लिये विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान अजय मिश्र बीज भण्डार हलधरमऊ, न्यू गौतम बीज भण्डार प्रकाश बीज भण्डार कर्नलगंज में अभिलेख नहीं मिल सकें। यहां मौजूद विक्रेता ने अधूरे अभिलेख प्रस्तुत कियें। सम्बंधित विक्रेताओं से कारण बताओं नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है। संतोषजनक उत्तर न देने पर सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। जिला कृषि अधिकारी गोण्डा ने कहा कि गेहूं रबी सीजन की मूल फसल है हमारा प्रयास है कि गेहूँ बीज की किसानों को कमी न पड़े। गुणवत्तायुक्त बीज बाजार में मिले और किसी भी चीज की मार्केट में काला बाजारी न हो जहां कही भी इस तरह की शिकायत मिल रही है उसका त्वारित समाधान हमारे स्तर से किया जा रहा है। किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज मिले इस बात का प्रयास किया जा रहा है। जिस किसी व्यक्ति को खेती सम्बंधि किसी भी तरह की कोई भी कठिनाई हो वह तुरन्त आकर मिले समाधान किया जाएगा।